जाह्नवी कपूर ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ फैशन की दुनिया में भी अलग पहचान बनाई। इस रेड कार्पेट पर उनका साड़ी से प्रेरित प्राडा गाउन जैसे भारतीय संस्कृति और इंटरनेशनल ग्लैमर का मेल था। ये खास ड्रेस Prada Spring 2004 कलेक्शन का हिस्सा है, जिसे खुद डिजाइनर रिया कपूर ने साड़ी की पारंपरिक खूबसूरती के साथ यूरोपियन स्टाइल मे रिक्रिएट किया था।