Get App

IND vs PAK: 'मेरे 16 साल के भाई को वापस ला दो'; पहलगाम हमले के पीड़ितों ने की भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की अपील, विपक्ष भी भड़का

India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान रविवार (14 सितंबर) शाम दुबई में आमने-सामने होंगे। मई में सीमा संघर्ष बढ़ने के बाद से यह दोनों टीम के बीच पहला मैच होगा। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत ने मई में पाकिस्तान में आतंकी ढांचों पर हमले किए थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 6:56 PM
IND vs PAK: 'मेरे 16 साल के भाई को वापस ला दो'; पहलगाम हमले के पीड़ितों ने की भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की अपील, विपक्ष भी भड़का
India vs Pakistan Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले की वजह से भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध हो रहा है

India vs Pakistan Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बहिष्कार की अपील की है। इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले में अपने पिता और छोटे भाई को खोने वाले सवान परमार ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अगर मैच खेलना है, तो मेरा 16 साल का भाई वापस ला दो। इस बीच, देश की विपक्षी पार्टियां भी भारत-पाकिस्तान मैच के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच रविवार (14 सितंबर) को दुबई में होने वाला है।

भारत और पाकिस्तान रविवार शाम को आमने-सामने होंगे। इस साल मई में सीमा पर सैन्य संघर्ष बढ़ने के बाद से दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच यह पहला मैच होगा। पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। सरकार की नई खेल नीति के अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय मुकाबले नहीं खेलेगा। लेकिन एशिया कप और आईसीसी प्रतियोगिताओं जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट में उनका सामना करना जारी रखेगा।

असावरी जगदाले ने पीटीआई से कहा, "मुझे लगता है कि रविवार का मैच नहीं होना चाहिए। पांच महीने पहले ही पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान गई थी और इतना कुछ होने के बाद भी अगर बीसीसीआई को लगता है कि उन्हें मैच कराना चाहिए तो यह गलत है" असावरी उस वक्त अपने माता-पिता के साथ बैसरन घाटी में थी जब आतंकवादियों ने उसके पिता और उनके पारिवारिक मित्र कौस्तुभ गणबोटे की गोली मारकर हत्या कर दी।

उन्होंने कहा कि मैच की अनुमति देना पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना होगा असावरी ने कहा, "मुझे उन लोगों के लिए गहरी शर्म महसूस हो रही है जो खेलने के लिए तैयार हैं, जो खेल का आयोजन कर रहे हैं, और जो इस शाम को जयकारे लगा रहे हैं, वे पहलगाम हमले, सैनिकों के बलिदान और वर्षों से हुए ऐसे अनगिनत हमलों को भूल रहे हैं"

पहलगाम आतंकी हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, "जब हमें पता चला कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच आयोजित हो रहा है, तो हम बहुत परेशान हो गए। पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रहना चाहिए... अगर मैच खेलना है तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लाओ, जिसे इतनी गोलियां लगी थीं... ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है।"

विपक्ष ने भी की आलोचना

शिवसेना (UBT) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने एशिया कप में भारत-पाक मैच का विरोध किया है। विपक्षी पार्टियों ने इसे पहलगाम में मारे गए लोगों की स्मृति का अपमान बताया। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मैच को "राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान" बताया और लोगों से इसे न देखने की अपील की। वहीं, दिल्ली के पूर्व सीएम आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, "पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी है। हर भारतीय इस बात से बेहद गुस्से में है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें