K-Pop Band BTS: दुनियाभर में अपने हुनर और क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतने वाले के-पॉप बैंड बीटीएस फैंस के पसंदीदा बॉय बैंड ने अपने नाम एक और उपलब्धि कर ली है। बैंड ने हाल ही में अपना लाइव एल्बम "परमिशन टू डांस ऑन स्टेज - लाइव" रिलीज़ किया है, और इसने रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
