
Kailash Kher: फेमस सिंगर कैलाश खेर इन दिनों अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ग्वालियर में हुए लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ की वजह से शो को बीच में ही रोक दिया। शो को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये भीड़ के गलत व्यवहार की वजह से हुआ, लेकिन अब कैलाश खेर ने खुद इस पर सफाई दी है। कैलाश खेर ने बताया ऐसा फैसला सिर्फ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया था। सिंगर ने आगे बताया कि उन्होंने कॉन्सर्ट बीच में नहीं छोड़ा और शो तय योजना के अनुसार ही पूरा हुआ।
स्टेज से उतरने के बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि, ये जरूरी था क्योंकि भीड़ कंट्रोल से बाहर हो रही थी और उसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा था।
कैलाश खेर ने क्या कहा
HT से बातचीत में कैलाश खेर ने कहा कि, "भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो रही थी, मैंने कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया था, ताकि हालात शांत हो सकें।" उन्होंने बताया कि "अधिकारी भीड़ को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ सुनना नहीं चाहती थी। चाहे इसे ज्यादा एक्साइटमेंट कहें या कुछ और उस कुछ वक्त के लिए वॉक ऑफ करना ही बेस्ट था उस सिचुएशन में।"
बैरिकेड पार कर रही थी भीड़...
सिंगर ने कहा कि, लड़के ही नहीं, लड़कियां भी बैरिकेड पार कर रही थीं। उन्होंने बताया कि "सभी लोग खूब नाचे और जमकर एन्जॉय किया, लेकिन उनकी सबसे बड़ी चिंता यही थी कि किसी को चोट न पहुंचे। मैं बिल्कुल क्लियर था कि अगर किसी को भी चोट लगती, तो मैं कॉन्सर्ट कैंसिल कर देता।"
कैलाश खेर की म्यूजिक जर्नी
कैलाश खेर की म्यूजिक जर्नी मेहनत और लगन से भरी हुई है। कैलाश खेर का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। सिंगर को सबसे ज्यादा पहचान अल्लाह के बंदे से मिली, इस गाने को काफी पंसद किया गया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। बीते कुछ सालों में तेरी दीवानी, सैंया, या रब्बा और पिया घर आवेंगे जैसे गानों के जरिए कैलाश खेर ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी एक अलग और मजबूत पहचान बना ली है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।