Get App

Kailash Kher: 'कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया...', ग्वालियर कॉन्सर्ट में हुए विवाद पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी

Kailash Kher: फेमस सिंगर कैलाश खेर ग्वालियर में हुए अपने लाइव कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं, जहां बेकाबू भीड़ के कारण शो को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था। अब इस पर कैलाश खेर ने अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2025 पर 10:55 PM
Kailash Kher: 'कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया...', ग्वालियर कॉन्सर्ट में हुए विवाद पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी
सिंगर ने आगे बताया कि उन्होंने कॉन्सर्ट बीच में नहीं छोड़ा और शो तय योजना के अनुसार ही पूरा हुआ

Kailash Kher: फेमस सिंगर कैलाश खेर इन दिनों अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ग्वालियर में हुए लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ की वजह से शो को बीच में ही रोक दिया। शो को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया कि ये भीड़ के गलत व्यवहार की वजह से हुआ, लेकिन अब कैलाश खेर ने खुद इस पर सफाई दी है। कैलाश खेर ने बताया ऐसा फैसला सिर्फ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया थासिंगर ने आगे बताया कि उन्होंने कॉन्सर्ट बीच में नहीं छोड़ा और शो तय योजना के अनुसार ही पूरा हुआ।

स्टेज से उतरने के बारे में बात करते हुए कैलाश खेर ने कहा कि, ये जरूरी था क्योंकि भीड़ कंट्रोल से बाहर हो रही थी और उसे मैनेज करना मुश्किल हो रहा था।

कैलाश खेर ने क्या कहा

HT से बातचीत में कैलाश खेर ने कहा कि, "भीड़ पूरी तरह बेकाबू हो रही थी, मैंने कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया था, ताकि हालात शांत हो सकें।" उन्होंने बताया कि "अधिकारी भीड़ को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे थे, लेकिन भीड़ सुनना नहीं चाहती थी। चाहे इसे ज्यादा एक्साइटमेंट कहें या कुछ और उस कुछ वक्त के लिए वॉक ऑफ करना ही बेस्ट था उस सिचुएशन में।"

बैरिकेड पार कर रही थी भीड़...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें