कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन इस समय काफी चर्चा में है। इसकी वजह उनकी एक नए कपड़ों का ब्रांड है। कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन ने ‘Label Nobo’ नाम का अपना फैशन ब्रांड लॉन्च किया है। हाल ही में नुपुर के नए फैशन ब्रांड की काफी की काफी आलोचना हो रही है। इस आलोचना की वजह है कपड़ों की बहुत ज्यादा कीमत है। कुछ लोगों का कहना है कि बेसिक कपड़ों के लिए भी प्राइज बहुत ज्यादा रखा गया है। नुपुर सेनन ने इस फैशन ब्रांड को 2024 में लॉन्च किया था। ‘नोबो’ का मतलब होता है "नो बॉर्डर्स" यानी बिना किसी सीमा के।