Munawar Faruqui Murder Plan: मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहे दो गैंगस्टर का दिल्ली में एनकाउंटर हुआ है। रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गैंग के दो सदस्यों को गुरुवार (2 सितंबर) सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों बदमाश मुनव्वर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहे थे। उन्हें स्टैंडअप कॉमेडियन की हत्या की कथित तौर पर सुपारी दी गई थी।