Get App

Vadh 2: मराठी के बाद क्या नीना गुप्ता-संजय मिश्रा की ‘वध’ का बनेगा तेलुगू रीमेक?

Vadh 2: फिल्म वध की सक्सेस के बाद वध 2 लगातार सुर्खियां बटोर रही है। दर्शक और समीक्षक दोनों ही इसकी कहानी और दमदार परियोमंस की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 12, 2025 पर 3:45 PM
Vadh 2: मराठी के बाद क्या नीना गुप्ता-संजय मिश्रा की ‘वध’ का बनेगा तेलुगू रीमेक?
नीना गुप्ता-संजय मिश्रा की ‘वध’ का बनेगा तेलुगू रीमेक?

Vadh 2: फिल्म वध की सक्सेस के बाद वध 2 लगातार लाइम लाइट में बनी हुई है। दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ही इसकी कहानी और दमदार परियोमंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। यही कारण है कि अब अलग–अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ भी इसे अपने दर्शकों के लिए बनाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।

यह तारीफें बटोर चुकी फिल्म, जिसे हिंदी के बाहर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, अब एक बड़े तेलुगू प्रोडक्शन हाउस की नज़र में आ गई है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, वह वध 2 को साउथ मार्केट के लिए बनाने की योजना में हैं और इसके लिए वे अभिनेता वेंकटेश को मुख्य भूमिका के लिए अप्रोच करना चाहते हैं।

वध 2 को 56वें IFFI 2025 में दिखाए जाने के बाद से ही खूब सराहना मिल रही है। गाला प्रीमियर सेक्शन में इसकी स्क्रीनिंग हाउसफुल रही और दर्शकों ने तालियों और सच्ची तारीफ के साथ फिल्म को रिस्पॉन्स दिया। इस रिस्पॉन्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से क्यों गिने जाते हैं।

लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस लव फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘वध 2’ को जसपाल सिंह संधू डायरेक्ट किया है, वहीं फिल्म की कहानी को लिखा भी है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ‘वध 2’ में नई कहानी दिखाई जाएगी, या फिर वध में दिखाई गई कहानी को जहां से छोड़ा गया था वहां से ही शुरू किया जाएगा। जबकि फिल्म की अन्य कास्ट को लेकर भी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें