Vadh 2: फिल्म वध की सक्सेस के बाद वध 2 लगातार लाइम लाइट में बनी हुई है। दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ही इसकी कहानी और दमदार परियोमंस की खूब तारीफ कर रहे हैं। यही कारण है कि अब अलग–अलग फिल्म इंडस्ट्रीज़ भी इसे अपने दर्शकों के लिए बनाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
