Get App

Netflix: नेटफ्लिक्स से हट रहे हैं आपके फेवरेट शोज, आज ही निपटाएं, वरना 24 घंटे में ये हिट फिल्में और सीरीज हो जाएंगे डिलीट

Shows Leaving Netflix Before 2026: नेटफ्लिक्स हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज लाता है, लेकिन नए साल 2026 से पहले कई पॉपुलर टाइटल्स हटने वाले हैं। हॉलीवुड क्लासिक्स, फ्रेंचाइजी और ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों को अब 1 जनवरी से पहले ही देखना जरूरी है। लाइसेंस खत्म होने और कंटेंट री-शेपिंग के कारण ये हटाई जा रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2025 पर 9:10 AM
Netflix: नेटफ्लिक्स से हट रहे हैं आपके फेवरेट शोज, आज ही निपटाएं, वरना 24 घंटे में ये हिट फिल्में और सीरीज हो जाएंगे डिलीट
Shows Leaving Netflix Before 2026: नेटफ्लिक्स अपने कंटेंट लाइब्रेरी को री-शेप कर रहा है। कई फिल्मों और शोज के लाइसेंस पीरियड खत्म हो चुके हैं

नेटफ्लिक्स हर हफ्ते अपने दर्शकों के लिए नई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आता है, लेकिन नए साल 2026 की शुरुआत से पहले कई बड़े और पॉपुलर टाइटल्स प्लेटफॉर्म से हटने वाले हैं। इन टाइटल्स में हॉलीवुड क्लासिक्स, करोड़ों डॉलर कमाने वाली फ्रेंचाइजी और ऑल-टाइम फेवरेट फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज हो सकता है। 1 जनवरी से पहले यदि आप इन्हें नहीं देखते हैं, तो ये टाइटल्स अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं रहेंगे। नेटफ्लिक्स के इस कदम के पीछे मुख्य कारण है अपने कंटेंट लाइब्रेरी का री-शेप करना और कई फिल्मों तथा शोज के लाइसेंस पीरियड का समाप्त होना।

इस लिस्ट में बड़े स्टार्स जैसे जैक ब्लैक, एंजेलिना जोली, ब्रैडली कूपर, ड्वेन जॉनसन, डकोटा जॉनसन और मैट डेमन की फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। इसलिए फैंस के लिए ये मौका छूटना नहीं चाहिए।

क्यों हट रहे हैं ये फिल्में और शोज?

नेटफ्लिक्स अपने कंटेंट लाइब्रेरी को री-शेप कर रहा है। कई फिल्मों और शोज के लाइसेंस पीरियड खत्म हो चुके हैं, इसलिए उन्हें प्लेटफॉर्म से हटाया जा रहा है। जिन फिल्मों में जैक ब्लैक, एंजेलिना जोली, ब्रैडली कूपर, ड्वेन जॉनसन, डकोटा जॉनसन और मैट डेमन जैसे बड़े स्टार्स हैं, उनका हटना फैंस के लिए निराशाजनक हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें