OTT Releases this week: जुलाई के दूसरे हफ्ते में ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जिन्हें आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। इस हफ्ते ओटीटी पर कई पॉपुलर शो और फिल्में रिलीज होने जा रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर, सस्पेंस, कॉमेडी और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है। जुलाई के दूसरे वीकेंड में ओटीटी पर 'आप जैसा कोई' और 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' जैसे कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं।