Get App

OTT Releases: मर्डर मिस्ट्री के साथ लगेगा रोमांच का तड़का, जानें OTT पर इस वीक धमाल मचाने आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में

OTT Releases: हर हफ्ते सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर ढेरों फिल्में और सीरीज होती हैं। वहीं इस हफ्ते भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज होने जा रही है। आइए जानते हैं जुलाई के तीसरे हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्में और वेबसीरीज दस्तक देने आ रही हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:21 PM
OTT Releases: मर्डर मिस्ट्री के साथ लगेगा रोमांच का तड़का, जानें OTT पर इस वीक धमाल मचाने आ रहीं ये वेब सीरीज और फिल्में
OTT Releases: आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही है

OTT Releases This Week: जुलाई का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। ओटीटी के पिटारे में 18 जुलाई से 20 जुलाई के बीच एक से बढ़कर एक कई नई वेब सीरीज और फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों और वेबसीरीज में केके मेनन की 'स्‍पेशल ऑप्‍स सीजन 2' और नागार्जुन-धनुष और रश्‍म‍िका मंदाना की 'कुबेर', भी शामिल है। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने आ रहीं उन फिल्मों और सीरीज की, जिसका आप फैमिली संग लुत्फ उठा सकते हैं।

एमी ब्रैडली इस मिसिंग

'एमी ब्रैडली इस मिसिंग', यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो 1998 में एक कैरेबियन क्रूज यात्रा के दौरान 23 साल की एमी ब्रैडली के लापता होने की कहानी बताती है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि एमी का परिवार कैसे सालों तक सच्चाई की तलाश करता रहा। यह कहानी रहस्यों और इमोशन से भरी हुई है, जो यह दिखाती है कि एक परिवार अपनी बेटी को खोने के बाद किस तरह उम्मीद नहीं छोड़ता। ये वेब सीरीज 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।

अनटैम्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें