Pahalgam Terror Attack: हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी अभिनेत्रियों हानिया आमिर और माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिए गए हैं। 30 अप्रैल को देखा गया कि हानिया और माहिरा के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम इंडिया ने भारत में इन अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार द्वारा 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के दो दिन बाद उठाया गया है।
