Get App

Prajakta Koli ने रचा इतिहास, TIME100 Creators लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय बनीं

टाइम मैग्जीन ने अपनी पहली TIME100 Creators की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत की प्राजक्त कोली को भी जगह दी गयी है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली प्राजक्ता पहली भारतीय हैं। प्राजक्ता की इस उपलब्धि से उनके फैन्स गदगद हैं। उनके इंटाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रिटी, दोस्तों और फैन्स की बधाइयों की लाइन लग गई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 11:41 AM
Prajakta Koli ने रचा इतिहास, TIME100 Creators लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय बनीं

डिजिटल दुनिया में ‘Mostly Sane’ नाम से पहचान बना चुकीं प्राजक्ता कोली का नाम TIME100 Creators की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में एक और कड़ी जोड़ी ली है। प्राजक्ता इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं।

इंटरनेशनल मैग्जीन टाइम ने दुनियाभर के प्रभावशाली डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स की यह सूची पहली बार पेश की है। मैग्जीन के इस इनॉगरल एडीशन में किसी भारतीय का नाम शामिल होना बहुत मायने रखता है। इस लिस्ट में प्राजक्ता के साथ जय शेट्टी, यूट्यूबर मार्केस ब्राउनली और टिकटॉक स्टार चार्ली डी’एमेलियो जैसे नाम भी शामिल हैं।

2025 में पहली बार जारी इस लिस्ट में प्राजक्ता को एंटरटेनमेंट कैटेगरी में जगह दी गई है। यहां उनके साथ टेलर फ्रैंकी पॉल, टेलेन बिग्स और हेइडी वोंग भी शामिल हैं। इस लिस्ट में दुनियाभर में अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर अपनी छाप छोड़ने वाले टॉप कंटेंट क्रिएटर्स को शामिल किया गया है।

प्राजक्ता ने सम्मान को बताया खास

प्राजक्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर TIME100 Creators लिस्ट में शामिल होने की न्यूज शेयर की। उन्होंने इसे खास सम्मान बताते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा कि इस लिस्ट में शामिल होना मेरे लिए बेहद खुशी और गर्व की बात है। यह सिर्फ मेरे सफर की नहीं बल्कि एक क्रिएटर की जिम्मेदारी और ईमानदारी से कहानी कहने की ताकत की भी पहचान है। मुझे हमेशा लगता है कि कंटेंट क्रिएटर्स दुनिया में पॉजिटिव बदलाव ला सकते हैं, चाहे वह क्लाइमेट चेंज हो, एजुकेशन हो या लोगों को हंसाना हो।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर थैंक यू नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा है,

‘‘हम @time की #TIME100CREATORS सूची में शामिल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें