डिजिटल दुनिया में ‘Mostly Sane’ नाम से पहचान बना चुकीं प्राजक्ता कोली का नाम TIME100 Creators की लिस्ट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों की लिस्ट में एक और कड़ी जोड़ी ली है। प्राजक्ता इस लिस्ट में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं।