Get App

PVR-INOX का तगड़ा ऑफर – सिर्फ ₹99 में मूवी टिकट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

भारत की प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स ने “ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे” स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत दर्शक हर मंगलवार को महज ₹99 से ₹149 में किसी भी फिल्म का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर आईमैक्स, 3डी जैसे हाई-टेक फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा, जिससे मनोरंजन अब और भी किफायती हो गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 8:43 AM
PVR-INOX का तगड़ा ऑफर – सिर्फ ₹99 में मूवी टिकट, जानिए कैसे उठाएं फायदा
देश की दो बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआर और आईनॉक्स ने मिलकर एक खास स्कीम शुरू की है, जिसका नाम है ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’।

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का अलग ही मजा आता है, तो आपके लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। अक्सर महंगे टिकट्स की वजह से लोग थियेटर में फिल्म देखने का प्लान टाल देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देश की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) ने मिलकर हर मंगलवार को मूवी लवर्स के लिए एक शानदार स्कीम लॉन्च की है – ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’। इसके तहत हर मंगलवार को आप महज ₹99 से ₹149 में थियेटर में जाकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

खास बात ये है कि ये ऑफर सिर्फ सामान्य स्क्रीन तक सीमित नहीं है, बल्कि IMAX, 3D, 4DX और ScreenX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी लागू होगा। तो अब सस्ती कीमत में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का मजा लीजिए, वो भी पूरे हफ्ते का थकान भुलाकर, सिर्फ मंगलवार को।

PVR और INOX का 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे'

देश की दो बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन, पीवीआर और आईनॉक्स ने मिलकर एक खास स्कीम शुरू की है, जिसका नाम है ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’। इस स्कीम के तहत अब हर मंगलवार को फिल्म टिकट्स की कीमतें केवल ₹99 से ₹149 के बीच होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें