अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का अलग ही मजा आता है, तो आपके लिए ये खबर किसी तोहफे से कम नहीं है। अक्सर महंगे टिकट्स की वजह से लोग थियेटर में फिल्म देखने का प्लान टाल देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। देश की बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) ने मिलकर हर मंगलवार को मूवी लवर्स के लिए एक शानदार स्कीम लॉन्च की है – ‘ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे’। इसके तहत हर मंगलवार को आप महज ₹99 से ₹149 में थियेटर में जाकर फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।