‘Bhul Chook Maaf’ और ‘Maalik’ दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद राजकुमार राव अगली फिल्म से एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। मगर, इस बार वो जिस पर्सनालिटी की बायोपिक में काम कर रहे हैं, उसमें वो मेन लीड में होंगे। फिल्म इंडस्ट्री में अब ये बात सभी जानते हैं कि वो भारतीय क्रिकेट में ‘कोलकाता के प्रिंस’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली पर बन रही बायोपिक में उनका रोल राजकुमार राव कर रहे हैं। इस खबर पर मुहर खुद दादा ने कुछ समय पहले लगाई थी। अब इस फिल्म पर राजकुमार राव ने बड़ा अपडेट शेयर किया है। बता दें कि सौरव गांगुली और राजकुमार राव दोनों के फैन बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।