Kajol Rani Mukerji Video: इस साल दुर्गा पूजा का उत्सव मुखर्जी परिवार के लिए भावनाओं से भरपूर रहा। बॉलीवुड अभिनेत्रियां काजोल, रानी मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी शनिवार को अपने पूजा पंडाल में इस अवसर का जश्न मनाते हुए और अपने दिवंगत चाचा देब मुखर्जी को याद करते हुए देखी गईं। हर साल भव्य दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने के लिए जाने जाने वाले देब मुखर्जी का मार्च 2025 में निधन हो गया था। इस साल का उत्सव परिवार के लिए खुशी, पुरानी यादों से भरा है।