Get App

Rasha Thadani Telugu debut: तेलगू डेब्यू को तैयार राशा थडानी, इस एक्टर के साथ फरमाएंगी रोमांस

Rasha Thadani Telugu debut: राशा थडानी ने अपनी पहली तेलुगु फिल्म साइन कर ली है। एक्ट्रेस महेश बाबू के भतीजे जया कृष्ण घट्टमनेनी और निर्देशक अजय भूपति के साथ अपना तेलगू डेब्यू करने को तैयार हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 2:00 PM
Rasha Thadani Telugu debut: तेलगू डेब्यू को तैयार राशा थडानी, इस एक्टर के साथ फरमाएंगी रोमांस
बॉलीवुड के बाद तेलगू सिनेमा में धमाल मचाएंगी राशा थडानी

Rasha Thadani Telugu debut: इस साल की शुरुआत में, बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। उन्होंने अभिषेक कपूर की फिल्म "आज़ाद" से अजय देवगन और उनके भतीजे अमन देवगन के साथ काम किया था।

अपने डेब्यू से राशा ने लोगों का दिल जीत लिया था। भले फिल्म उतना कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इसके गाने "उई अम्मा" में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया। अब राशा जल्द ही अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुटने वाली हैं। एक तरफ वह "मुंज्या" फेम अभय वर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म "लाइकी लाइका" की शूटिंग कर रही हैं। तो वहीं आज सुबह एक्ट्रेस ने अपने तेलुगु डेब्यू का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। इस फिल्म में राशा सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे जया कृष्णा घट्टामनेनी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

राशा थडानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी पहली तेलुगु फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का टाइटल अभी #AB4 रखा गया है। राशा फिल्म निर्माता अजय भूपति के साथ काम करेंगी, जिन्होंने RX 100 (2018) का भी निर्देशन किया था। इस फिल्म से महेश बाबू के भतीजे जया कृष्णा घट्टामनेनी भी डेब्यू करने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें