Get App

Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 को लेकर जताई अपनी खुशी, जानें क्या कहा

Rupali Ganguly: स्टार परिवार अवॉर्ड 2025 कुछ दिन बाद ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए टेलीकास्ट किया जाएगा। अनुपमा के नाम घर-घर पहचान बनाने वाली रूपाली गांगुली ने अवॉर्ड शो को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 4:56 PM
Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 को लेकर जताई अपनी खुशी, जानें क्या कहा
रूपाली गांगुली ने स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 को लेकर जताई अपनी खुशी

Rupali Ganguly: स्टार प्लस अपने शो, कलाकारों और शानदार सफ़र का जश्न मनाने की परंपरा अपने सबसे पॉपुलर अवॉर्ड शो, स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के साथ जारी रख रहा है। इस साल चैनल और अवॉर्ड्स दोनों अपनी 25 साल की शानदार सफर का जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर स्टार प्लस के पुराने और अभी के शो के स्टार्स ने शिरकत की, जिससे यह शाम यादगार और ग्लैमरस बन गई। अवॉर्ड्स उन सबसे पॉपुलर शो और टैलेंटेड कलाकारों को सम्मानित करेंगे जिन्होंने सालों में अपना मुकाम बनाया है।

इस खास मौके पर बात करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा, "यह साल वाकई खास है, सिर्फ एक एक्टर होने के नाते नहीं, बल्कि स्टार प्लस परिवार का हिस्सा होने के नाते भी, जो अपनी 25 शानदार साल कहानियों, भावनाओं और दुनिया भर के दर्शकों से बने खूबसूरत रिश्तों के सिल्वर जुबली का जश्न मना रहा है। स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 में मुझे 25 शानदार मांओं के साथ परफॉर्म करने का खास मौका मिला, जिनमें से हर एक ने स्टेज पर अपनी ऊर्जा, गरिमा और जुनून से माहौल को शानदार बना दिया।"

उन्होंने आगे कहा, "इस साल मेरे लिए एक और खास वजह है, इंडस्ट्री में मेरे अपने 25 साल पूरे हो गए हैं, जिससे ये जश्न और भी यादगार बन गया है। राजन जी के भी 25 साल पूरे हुए हैं, और मज़ेदार बात ये है कि हमने अपनी शुरुआत एक साथ 2000 में की थी। उनका पहला शो डायरेक्टर के तौर पर और मेरा पहला शो लीड एक्टर के रूप में। स्टार प्लस के साथ मेरा सफर संजीवनी से शुरू हुआ था, करीब 20 साल पहले, जिसके बाद कहानी घर घर की और सराभाई vs सराभाई जैसे यादगार शो आए। इन सबने मेरा सफर और कामयाबी में बड़ा रोल निभाया। इसलिए स्टार प्लस के 25 साल, 25 मांओं और मेरे अपने 25 साल का ये जश्न मेरे दिल के बहुत करीब है।"

स्टार परिवार अवार्ड्स 2025 एक शानदार शो होने वाला है, जिसमें बढ़िया परफॉर्मेंस, दिल छू लेने वाले मिलन और स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा सितारे नजर आएंगे। दर्शक एक ऐसी शाम का मज़ा लेंगे, जो जोश, यादों और मस्ती से भरी होगी, क्योंकि अलग-अलग समय के लोकप्रिय किरदार और सितारे चैनल की शानदार कहानी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएंगे।स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 देखें 12 अक्टूबर को, शाम 7 बजे सिर्फ़ स्टार प्लस पर।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें