Get App

Tata Capital IPO: सोमवार को शेयर बाजार में होगी एंट्री, लेटेस्ट GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का IPO 13 अक्टूबर को लिस्ट होगा। ₹15,500 करोड़ के इश्यू को तीन दिन में पूरी तरह सब्सक्राइब किया गया। जानिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) कैसी लिस्टिंग का संकेत दे रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 6:12 PM
Tata Capital IPO: सोमवार को शेयर बाजार में होगी एंट्री, लेटेस्ट GMP समेत जानिए पूरी डिटेल
टाटा कैपिटल का IPO फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल का तालमेल था।

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड के शेयर सोमवार, 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। यह 2025 में भारत का सबसे बड़ा IPO है। इस ₹15,500 करोड़ के इश्यू को तीन दिन की बोली प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया।

टाटा कैपिटल का IPO फ्रेश इक्विटी और ऑफर फॉर सेल का तालमेल था। इसमें ₹6,846 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए। वहीं,प्रमोटर्स टाटा संस और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹8,665 करोड़ के शेयर बेचे।

1.95 गुना रहा सब्सक्रिप्शन

निवेशकों ने टाटा कैपिटल के 65.12 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई। वहीं, केवल 33.34 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इसका मतलब कुल सब्सक्रिप्शन 1.95 गुना रहा। संस्थागत निवेशकों ने बोली में सबसे आगे रखा। कुल सब्सक्रिप्शन उनके लिए 3.42 गुना रहा। क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स (QIBs) ने 32.44 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें