बॉलीवुड में एक्टर्स की आसमान छूती फीस का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। इस बार दिग्गज फिल्म मेकर राजीव राय की टिप्पणी इस मामले को हवा दे रही है। एक्टर्स की फीस के मसले पर एक इंटरव्यू में राजीव राय ने कहा कि इसके लिए प्रोड्यूसर्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्टार की ऊंची फीस के ट्रेंड को ये लोग हवा दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में अहान पांडे को 100 करोड़ रुपये फीस पाने का हकदार होने की बात कही।