बॉलीवुड डायरेक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट साजिद खान के लिए ये वीकेंड मुश्किल भरा रहा। मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर हुए हादसे ने सभी को चौंका दिया। अचानक हुए इस एक्सीडेंट में उनके पैर में गंभीर चोट लग गई, जिसके बाद शूटिंग रोककर उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। शुरुआती जांच में फ्रैक्चर सामने आने से हालात और गंभीर हो गए, जिसके चलते डॉक्टरों ने सर्जरी का फैसला लिया। साजिद खान इन दिनों अपने करियर के नए दौर की तैयारी में जुटे हुए थे और लंबे समय बाद फिर से डायरेक्शन की दुनिया में सक्रिय हो रहे थे।
