Amitabh Bachchan: टीवी के मशहूर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर बड़ी खबर आ रही है। रिपोट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन अब केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे। पिछले 20 सालों में अमिताभ ने केबीसी के 16 में से 15 सीजन होस्ट किए हैं। सिर्फ एक बार इस सीजन को शाहरुख खान ने इसे होस्ट किया था। अमिताभ की जगह 'कौन बनेगा करोड़पति' को सलमान खान होस्ट कर सकते हैं। फिलहाल इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस के बीच इसे लेकर चर्चा जोरों पर है।
