Samantha Ruth Prabhu: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सामंथा रूथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को अक्सर कई बार साथ में देखा गया है। लेकिन इन अफवाहों पर अब तक दोनों में से किसी ने भी बात नहीं की है। इन अफवाहों के बीच हाल ही में सामंथा ने एक रील शेयर की है। ये रील सोशल मीडिय पर तेजी से काफी वायरल हो रहा है। शेयर किए गए इस रील में एक्ट्रेस किसी का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही है। इस रील के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस एक्ट्रेस के रिश्ते को लेकर कयास लगाने लगे।