Shehnaaz Gill: शहनाज गिल ने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। हमेशा की तरह मजाकिया अंदाज में वह नजर आईं। अभिनेत्री ने अपने भाई शहबाज बदेशा के साथ एक मजेदार वीडियो के जरिए सबको शुभकामनाएं दीं। वीडियो में शहनाज शहबाज को गले लगाती हुई और प्यार से उन्हें अपना बच्चा कहती नजर आईं। लेकिन गले लगाते-लगाते अचानक उन्होंने शहबाज के गाल पर एक थप्पड़ मार दिया, जिससे शहबाज चौंक गए। शहनाज अपनी इस हरकत पर जोर से हंसती नजर आईं।
