हर पौधे की अपनी एक जगह होती है...ये डॉयलॉग है करण जौहर की नई फिल्म धड़क 2 का। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म धड़क 2 साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म धड़क का सीक्वल है। पहली फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर का फ्रेश पेयर दिखाई दिया था। वहीं इस फिल्म भी फ्रेश पेयर देखने को मिल रहा है। धड़क को शशांक खैतान ने निर्देशित किया था। वहीं धड़क 2 को शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है।