Get App

Sonakshi Sinha On Zaheer Iqbal: हमारे बीच धर्म विवाद की जगह नहीं...,अपनी शादी को लेकर फिर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

Sonakshi Sinha On Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनके और उनके पति जहीर के बीच धर्म को लेकर कभी विवाद नहीं हुआ है। उन्होंने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा संग जहीर के रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 12:47 PM
Sonakshi Sinha On Zaheer Iqbal: हमारे बीच धर्म विवाद की जगह नहीं...,अपनी शादी को लेकर फिर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा
हमारे बीच धर्म विवाद की जगह नहीं...

Sonakshi Sinha On Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा ने आठ साल तक डेटिंग करने के बाद साल 2024 में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल को हमसफर बना लिया था। वहीं गैर धर्म से शादी करने को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। इन सबके बीच अब सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान ज़हीर इक़बाल के साथ अपनी इंटरफेथ शादी को लेकर खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने अपने परेंट्स शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ अपने पति के रिश्ते को लेकर भी कई चीजें रिवील की।

द राइट एंगल विद सोनल कालरा के साथ सोना ने हाल में ही बातचीत की है। सोनाक्षी से जब पूछा गया कि क्या धर्म कभी उनके रिश्ते के बीच आया है? उन्होंने कहा, "हम एक नॉर्मल कपल के जैसे हैं। घर पर हम जिस तरह से रहते हैं, जिस तरह से हम अलग-अलग तरीकों से बढ़े हुए हैं, उसके अनुसार कुछ रीति-रिवाज हैं, जिनका पालन वह करते हैं। उनका परिवार भी करता है। वहीं मैं उन चीजों की रिस्पेक्ट करती हूं।

वहीं कुछ रीति-रिवाज हैं, जिनका मैं और मेरा घरवाले पालन करते हैं, जिनका जहीर और उनके घरवाले सम्मान करते हैं। धर्म एक ऐसी चीज है, जो हम दोनों के बीच कभी नहीं आती है। इस बारे में कभी कोई सवाल, लड़ाई या तनाव नहीं हमारे बीच नहीं हुआ है, और मुझे लगता है कि यही हमारे रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात है। हमारी स्ट्रेंथ है।

ज़हीर के अपने माता-पिता, शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि "जब वह आते हैं तो सब भाग जाते हैं और कहते हैं, 'ज़हीर आने वाले हैं। दामाद जी आने वाले हैं। मेरी मां लगातार पूछती रहती हैं कि क्या खाएगा, क्या खाएगा, और मेरे पिताजी उनके साथ खूब सारा टाइम स्पेंड करते हैं। मुझे लगता है कि वे बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं। जब मैं कमरे में जाती हूं, तो आमतौर पर वे दोनों बातें कर रहे होते हैं और मैं चुपचाप बैठी दोनों को देख रही होती हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें