Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक एड कंपनी 'क्लासिस' को जुर्माने की रकम समय पर नहीं चुकाई, जिसकी वजह से उन्हें अपने तीन लक्ज़री फ्लैट्स में से एक गंवाना पड़ा है। खास बात ये है कि यह मामला उनकी एजेंसी 'गोल्ड मेडलिस्ट' द्वारा कोर्ट से उनके दो अन्य अपार्टमेंट्स को जब्त करने का आदेश लेने के ठीक एक दिन बाद सामने आया। दरअसल, एक यूट्यूबर ने किम सू ह्यून पर एक दिवंगत एक्ट्रेस के साथ पर्सनल रिलेशन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।