Get App

Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून ने नहीं भरी पेनाल्टी फीस तो भारी नुकसान, गंवाना पड़ा लग्जरी अपार्टमेंट

Kim Soo Hyun: एक यूट्यूबर ने किम सू ह्यून पर एक दिवंगत एक्ट्रेस के साथ पर्सनल रिश्तों को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के चलते उन्हें कई ब्रांड्स और के-ड्रामा प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। इसी वजह से एडवरटाइजर्स ने करीब 4 बिलियन वॉन (लगभग 29 करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 11:34 PM
Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून ने नहीं भरी पेनाल्टी फीस तो भारी नुकसान, गंवाना पड़ा लग्जरी अपार्टमेंट
अभिनेता किम सू ह्यून की प्रॉपर्टी को एक ब्यूटी और स्किनकेयर कंपनी ने जब्त कर लिया है

Kim Soo Hyun: कोरियन एक्टर किम सू ह्यून को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने एक एड कंपनी 'क्लासिस' को जुर्माने की रकम समय पर नहीं चुकाई, जिसकी वजह से उन्हें अपने तीन लक्ज़री फ्लैट्स में से एक गंवाना पड़ा है। खास बात ये है कि यह मामला उनकी एजेंसी 'गोल्ड मेडलिस्ट' द्वारा कोर्ट से उनके दो अन्य अपार्टमेंट्स को जब्त करने का आदेश लेने के ठीक एक दिन बाद सामने आया। दरअसल, एक यूट्यूबर ने किम सू ह्यून पर एक दिवंगत एक्ट्रेस के साथ पर्सनल रिलेशन को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे।

किम सू ह्यून को भारी नुकसान

इन आरोपों के चलते उन्हें कई ब्रांड्स और के-ड्रामा प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा। इसी वजह से एडवरटाइजर्स ने करीब 4 बिलियन वॉन (लगभग 29 करोड़ रुपये) के नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कार्रवाई की थी।अब इन विवादों का असर उनकी संपत्ति पर भी साफ नजर आने लगा है। 12 जून को कोरियन मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि अभिनेता किम सू ह्यून की प्रॉपर्टी को एक ब्यूटी और स्किनकेयर कंपनी ने जब्त कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कंपनी 'क्लासिस' है, जिसने कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका एक अपार्टमेंट अपने कब्जे में ले लिया है। किम सू ह्यून ने 2013 और 2014 में गैलेरिया फॉरेस्ट नाम के कॉम्प्लेक्स में तीन फ्लैट खरीदे थे।

22 करोड़ की भरपाई की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें