Get App

Tanvi The Great Review: हंसी-ठिठोली, आंसूओं से भरी है तन्वी की कहानी, एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में भी अनुपम खेर ने गाढ़े झंडे

Tanvi The Great Movies Review: अनुपम खेर के निर्देशन में बनी पहली फिल्म'तन्वी द ग्रेट' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म से शुभांगी दत्ता बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म की कहानी शुभांगी और अनुपम खेर के ईर्द-गिर्द घूमती है। कैसी है फिल्म चलिए आपको बताते हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:28 AM
Tanvi The Great Review: हंसी-ठिठोली, आंसूओं से भरी है तन्वी की कहानी, एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में भी अनुपम खेर ने गाढ़े झंडे

फिल्म रिव्यू: तन्वी द ग्रेट

स्टार रेटिंग:3.5/5

डायरेक्टर: अनुपम खेर

कास्ट-शुभांगी दत्ता, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी,पल्लवी जोशी

Tanvi The Great Review: कभी-कभी फिल्में आपको कुछ खास महसूस करा जाती है। कहानी आपके दिल को सीधा छू लेती है। एक्टिंग के बाद अनुपम खेर ने निर्देशन में अपनी किस्मत को आजमाया है। ‘तन्वी: द ग्रेट’ एहसासों से भरी एक शानदार फिल्म हैं। यह न तो बड़े दावों के साथ आती है, न हल्ला करती है। लेकिन जब आप थिएटर से बाहर निकलते हैं तो आप एक संवेदनशील इंसान बनकर बाहर आते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें