Tere Ishk Mein: ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर इंटेंस लव स्टोरी डायरेक्ट करने की पहचान बना चुके आनंद एल राय अपनी एक और पेशकश के साथ दर्शकों से रूबरू हैं। ये साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड की कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ है। ट्रेड आंकड़ों के मुताबिक धनुष और कृति स्टारर रोमांटिक ड्रामा ने भारत में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रखी है।
