Get App

Tere Ishk Mein: भारत में कृति-धनुष स्टारर ने कमाए 60 करोड़, जानें दूसरी दिग्गज फिल्मों के मुकाबले कैसा रहा फिल्म का परफॉर्मेंस

Tere Ishk Mein: कृति सेनन और धनुष स्टारर फिल्म ने बीते चार दिनों में भारत में 60 करोड़ रुपये अपनी झोली में डाले हैं। बड़े पर्दे पर इस फिल्म का मुकाबला फरहान अख्तर की ’120 बहादुर’ और अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ चल रहा है। आइए जानें क्या कहते हैं आंकड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 5:28 PM
Tere Ishk Mein: भारत में कृति-धनुष स्टारर ने कमाए 60 करोड़, जानें दूसरी दिग्गज फिल्मों के मुकाबले कैसा रहा फिल्म का परफॉर्मेंस
‘तेरे इश्क में’ ने चार दिनों में भारत में 60.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है।

Tere Ishk Mein: ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट कर इंटेंस लव स्टोरी डायरेक्ट करने की पहचान बना चुके आनंद एल राय अपनी एक और पेशकश के साथ दर्शकों से रूबरू हैं। ये साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड की कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ है। ट्रेड आंकड़ों के मुताबिक धनुष और कृति स्टारर रोमांटिक ड्रामा ने भारत में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रखी है।

इंडस्ट्री डेटा-ट्रैकिंग पोर्टल सैक्निल्क के मुताबिक आनंद की इस रोमांटिक ड्रामा ने चार दिनों में भारत में 60.25 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। ‘तेरे इश्क में’ ने शुक्रवार को 16 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना सफर शुरू किया। दूसरे दिन कलेक्शन थोड़ा बढ़कर 17 करोड़ रुपये हो गया। रविवार को कमाई में 18.75 करोड़ रुपये और जुड़ गए। पहले सोमवार को, कलेक्शन घटकर 8.25 करोड़ रुपये नेट रह गया।

धनुष और डायरेक्टर आनंद एल. राय की जोड़ी पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (2021) के चार साल बाद एक साथ काम कर रहे है। यह फिल्म शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति) की लव स्टोरी के बारे में है, जो एक जबरदस्त रोमांस के जरिए सरेंडर और बदलाव को दिखाती है।

इस बीच, फरहान अख्तर की वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर Rs 17.06 करोड़ की नेट कमाई की। इस फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है और और राजीव जी मेनन ने इसे लिखा है। ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के बैकग्राउंड पर बनी है। यह फिल्म परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने रेजांग-ला की लड़ाई में चार्ली कंपनी के कैडेट्स को लीड किया था।

लद्दाख इलाके में 18,000 फीट की ऊंचाई पर मौजूद, रेजांग ला की रक्षा 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों ने की थी। उन्होंने चीनी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया, इससे पहले कि वे हार जाते। सैकनिल्क के अनुसार, अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने 15 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 71.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Dhurandhar OTT Release: जल्द सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है ‘धुरंधर’, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर आई ये बड़ी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें