Get App

Vipul Shah Interview: सन साइन म्यूजिक के साथ संगीत की दुनिया में नया इतिहास रचने को तैयार हैं विपुल शाह

Vipul Shah Interview: फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह ने अपना नया म्यूज़िक लेबल लॉन्च कर दिया है। इसका पहला गाना रिलीज हो चुका है। मनीकंट्रोल हिंदी से बात करते हुए उन्होंने इसे पीछे का विजन आगे आने वाले गानों से जुड़ी कई बड़ी जानकारी दी हैं।

Manushri Bajpaiअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:59 PM
Vipul Shah Interview: सन साइन म्यूजिक के साथ संगीत की दुनिया में नया इतिहास रचने को तैयार हैं विपुल शाह
सन साइन म्यूजिक के साथ संगीत की दुनिया में नया इतिहास रचने को तैयार हैं विपुल शाह

Vipul Shah Interview: विपुल अमृतलाल शाह ने अपना क्रिएटिव काम का दायरा और बढ़ा लिया हैं। उन्होंने अपने बैनर सनशाइन पिक्चर्स के साथ मिलकर एक नया म्यूज़िक लेबल ‘सनशाइन म्यूज़िक’ बीते दिन लॉन्च किया है। इसके तले सिनेमा और यादगार साउंडट्रैक्स बनाए जाएंगे, जिसका मकसद नए म्यूजिकल टैलेंट को तलाशना, उन्हें आगे बढ़ाना और प्रमोट करना है।

विपुल शाह से जब हमने इस म्यूजिक लेबल के बारे और इसके तले बनने वाले आगे गानों के बारे में सवाल किया है। फिल्ममेकर ने सबसे पहले इसके फर्स्ट सॉन्ग शुभारंभ की बात की। उन्होंने कहा कि हमारा आपका कोई भी नया काम बिना बप्पा के आशीर्वाद के शुरू हो ही नहीं सकते हैं। तो हमने अपनी परंपराओं के साथ इस नए काम की शुरूआत की है।

वहीं शाह ने आगे के प्लान के बार में बात करते हुए कहा कि इस म्यूजिक लेबल को लॉन्च करने का हमारा एक ही मकसद है हम देश के हर व्यक्ति से जुड़ सकें। दिवाली से लेकर होली तक...मेहंदी से लेकर शादी तक...और पार्टीज से लेकर क्लब तक...हर जगह हम आपके साथ हों। शाह ने बताया कि हम हर तरह के गानों को लॉन्च करेंगे। इसमें पार्टी सॉन्ग , भक्ति सॉन्ग, सेड सॉन्ग, डांस सॉन्ग, लव सॉन्ग...हर एक जॉनर का गाना बनाया जाएगा।

बता दें कि लेबल की पहली पेशकश शुभारंभ गाने को मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है, जहां विपुल अमृतलाल शाह और शेफाली शाह दोनों मौजूद थे। यह शुरुआत शुभ और दिल से जुड़ी है। शुभारंभ के साथ, सनशाइन म्यूज़िक यह बताता है कि आगे वह किस तरह का बेहतरीन क्वालिटी वाला कंटेंट दर्शकों के लिए लाने वाले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें