हॉलीवुड के मेगा स्टार टॉम क्रूज को हाल ही में ‘गवर्नर्स अवॉर्ड्स’ में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। 63 साल की उम्र में ये उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। टॉम को ये सम्मान उनके 54 साल लंबे फिल्मी करियर में दिए गए योगदान के लिए मिला। उन्हें ये पुरस्कार मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय और अद्भुत स्टंट्स के लिए मिला। ये पुरस्कार उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारितु ने प्रदान किया। समारोह हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित किया गया, जहां पूरे हॉल ने उनका स्टैंडिंग ओवेशन किया।
