Get App

Tom Cruise Oscar: टॉम क्रूज को मिला ऑस्कर, इन मशहूर हस्तियों का भी नाम शामिल

Tom Cruise Oscar: हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज को 63 साल की उम्र में ‘गवर्नर्स अवॉर्ड्स’ में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी फिल्मों में शानदार योगदान के लिए यह पुरस्कार उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारितु ने दिया। टॉम ने अवॉर्ड स्वीकार करते समय सभी का धन्यवाद किया

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 18, 2025 पर 11:34 AM
Tom Cruise Oscar: टॉम क्रूज को मिला ऑस्कर, इन मशहूर हस्तियों का भी नाम शामिल
Tom Cruise Oscar: अवॉर्ड लेते समय टॉम क्रूज ने फिल्म जगत के सभी लोगों का आभार जताया।

हॉलीवुड के मेगा स्टार टॉम क्रूज को हाल ही में ‘गवर्नर्स अवॉर्ड्स’ में ऑस्कर से सम्मानित किया गया। 63 साल की उम्र में ये उनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। टॉम को ये सम्मान उनके 54 साल लंबे फिल्मी करियर में दिए गए योगदान के लिए मिला। उन्हें ये पुरस्कार मिशन इम्पॉसिबल और टॉप गन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनके दमदार अभिनय और अद्भुत स्टंट्स के लिए मिला। ये पुरस्कार उन्हें मशहूर फिल्म निर्माता एलेजांद्रो जी. इनारितु ने प्रदान किया। समारोह हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित किया गया, जहां पूरे हॉल ने उनका स्टैंडिंग ओवेशन किया।

टॉम क्रूज ने अवॉर्ड स्वीकार करते समय सभी फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों और दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि सिनेमा उन्हें दुनिया भर की विविधताओं और मानवता की खूबसूरती को देखने का मौका देता है।

स्टार-स्टडेड समारोह

16 नवंबर को हॉलीवुड के रे डॉल्बी बॉलरूम में ये खास समारोह आयोजित हुआ। इसी मौके पर कोरियोग्राफर और एक्टर डेबी एलन और प्रोडक्शन डिजाइनर व्यान थॉमस को भी सम्मानित किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें