Get App

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को लगा 70 लाख का चूना, एक्ट्रेस का दावा लंदन एयरपोर्ट गहने हुए चोरी

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला ने हाल में ही शॉकिंग खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने कहा है कि लंदन एयरपोर्ट से उनका 70 लाख के गहनों से भरा बैग चोरी हो गया है। बैग काफी ढूंढा गया, पर नहीं मिला। एक्ट्रेस ने बताया कि दो साल पहले भी उर्वशी को यहां चूना लग चुका है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 11:21 AM
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला को लगा 70 लाख का चूना, एक्ट्रेस का दावा लंदन एयरपोर्ट गहने हुए चोरी

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला आए दिन अपने बयानों और लुक्स को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। अब हाल में ही उन्होंने दावा किया है कि लंदन एयरपोर्ट से उनके 70 लाख रुपये के गहने को चुरा लिया गया है। एक बयान जारी कर उर्वशी रौतेला ने पूरी डिटेल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका बैग किस जगह से गायब हो गया और फिर मिला ही नहीं।

उर्वशी रौतेला ने दावा कहते हुए कहा कि हाल ही लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर पहुंची थी, जहां से 70 लाख के गहनों से भरा उनका लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया। एक्ट्रेस ने कहा कि वह विंबलडन देखने के लिए लंदन पहुंची थी और उसी दौरान उनका बैग लगेज बेल्ट से चुरा लिया गया है। उर्वशी के मुताबिक, उन्होंने अपने बैग को काफी खोजने की कोशिश की, पर वहीं नहीं मिला।

उर्वशी रौतेला की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है, 'एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और एक ग्लोबल आर्टिस्ट होने के नाते मैं विंबलडन पहुंची थी। मुझे यह बताते हुए बेहद अफसोस हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स फ्लाइट लेने के बाद, लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग चोरी किया गया। हमारे बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद, बैग बेल्ट एरिया से कैसे गायब हो सकता है, जो एयरपोर्ट पर सुरक्षा के उल्लंघन का गंभीर दर्शाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें