Vash director Krishnadev Yagnik: वश और इसके सीक्वल वश लेवल 2 के निर्देशक, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कृष्णदेव याज्ञनिक ने बताया कि कैसे उनकी गुजराती हॉरर-थ्रिलर फिल्म को राष्ट्रव्यापी पहचान तब मिली जब इसका हिंदी रीमेक शैतान हिट हो गया। एक खास बातचीत में कृष्णदेव ने बताया कि गुजराती सिनेमा बड़े भारतीय फिल्म परिदृश्य में लगातार अपनी जगह बना रहा है।