Get App

गुजराती फिल्म 'वश' के निर्देशक ने 'शैतान' को लेकर कही बड़ी बात, कृष्णदेव याग्निक बोले- अजय देवगन की फिल्म की वजह से...

Vash director Krishnadev Yagnik: हाल में हुई एक खास बातचीत में, वश और इसके सीक्वल वश लेवल 2 के निर्देशक और गुजराती फिल्म निर्माता कृष्णदेव याग्निक ने बताया कि उनके गुजराती हॉरर-थ्रिलर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तब मिली जब इसका हिंदी रीमेक शैतान हिट हुआ।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 6:00 PM
गुजराती फिल्म 'वश' के निर्देशक ने 'शैतान' को लेकर कही बड़ी बात, कृष्णदेव याग्निक बोले- अजय देवगन की फिल्म की वजह से...
गुजराती फिल्म 'वश' के निर्देशक ने 'शैतान' को लेकर कही बड़ी बात

Vash director Krishnadev Yagnik: वश और इसके सीक्वल वश लेवल 2 के निर्देशक, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कृष्णदेव याज्ञनिक ने बताया कि कैसे उनकी गुजराती हॉरर-थ्रिलर फिल्म को राष्ट्रव्यापी पहचान तब मिली जब इसका हिंदी रीमेक शैतान हिट हो गया। एक खास बातचीत में कृष्णदेव ने बताया कि गुजराती सिनेमा बड़े भारतीय फिल्म परिदृश्य में लगातार अपनी जगह बना रहा है।

2023 में, वश ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और इसके हिंदी रीमेक, शैतान ने इसे पूरे भारत में मुख्यधारा में पहचान दिलाई। केडी, जैसा कि उन्हें प्यार से बुलाया जाता है, ने सीक्वल, गुजराती सिनेमा के उदय, उद्योग की चुनौतियों और भविष्य के लिए अपनी आशाओं के बारे में बात की। जब उनसे पूछा कि क्या वश को शैतान की रिलीज़ के बाद पहचान मिली या इसके चीजें खराब हुईं।

जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं, नहीं, नहीं। दरअसल, शैतान की वजह से ही वश को इतनी पहचान मिली। जब वश रिलीज़ हुई थी, तो पहले हफ़्ते में फ़िल्म बहुत धीमी चल रही थी। वश 2 की कमाई में कोई ख़ास तेज़ी नहीं आई थी। इसलिए, दूसरे, तीसरे और चौथे हफ़्ते में फ़िल्म ने रफ़्तार पकड़ी। उसके बाद, जब शैतान हिट हुई, तो सबको पता चला कि ये एक रीमेक है। इसलिए, मैं शैतान को वश को उसकी ज़रूरी पहचान दिलाने का श्रेय देना चाहूंगा। वश का सीक्वल भी शैतान की वजह से ही बना।

शैतान में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका मुख्य भूमिकाओं में थे और यह रिलीज़ होते ही एक बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया था। कृष्णदेव ने कहा कि सीक्वल बनाने की यात्रा से लेकर ओटीटी और सिनेमाघरों में गुजराती फिल्मों के लिए बढ़ती जगह तक, क्षेत्रीय सिनेमा का परिदृश्य विकसित हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें