बता दें कि ED ने साउथ के अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 29 फिल्मी हस्तियों और इंफ्लुएंसर्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ये सेलिब्रिटीज बेटिंग ऐप्स के प्रोमोशन के लिए जुए से संबंधित मामले में पहले से आरोपी हैं। कुछ समय पहले ही ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था। ईडी की कार्रवाई हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई थी। इन सेलेब्रिटीज पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से इस अवैध बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था या इसके माध्यम से लेन-देन में शामिल थे। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। ईडी अब इन सभी हस्तियों से पूछताछ कर रही है।