Get App

Vijay Deverakonda: जांच एजेंसी के रीजनल ऑफिस पहुंचे विजय देवरकोंडा, बेटिंग एप प्रोमोशन केस में एक्टर को मिला था समन

Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा सुबह करीब 11 बजे बशीरबाग स्थित केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुंचे। एक्टर को ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन के चलते जांच एजेंसी ने समन जारी किया था।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 06, 2025 पर 1:14 PM
Vijay Deverakonda: जांच एजेंसी के रीजनल ऑफिस पहुंचे विजय देवरकोंडा, बेटिंग एप प्रोमोशन केस में एक्टर को मिला था समन

Vijay Deverakonda: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा सुबह करीब 11 बजे बशीरबाग स्थित केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे में पहुंचे। एक्टर को ऑनलाइन बेटिंग एप के प्रमोशन के चलते जांच एजेंसी ने समन जारी किया था। इस केस में साउथ के बड़े एक्टर्स और कई बड़े सोशल मीडिया क्रिएटर्स के नाम शामिल हैं।

टॉलीवुड अभिनेता विजय देवरकोंडा बुधवार को अवैध सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए। अभिनेता सुबह करीब 11 बजे बशीरबाग स्थित केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुँचे। उनसे सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के लिए की गई डील और उनसे प्राप्त भुगतान के बारे में पूछताछ की जा सकती हैं।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने वाले विजय देवरकोंडा दूसरे अभिनेता हैं। केंद्रीय एजेंसी ने 30 जुलाई को प्रकाश राज से 5 घंटे पूछताछ की थी। प्रकाश राज ने अधिकारियों को बताया था कि उन्होंने सालों पहले किए एक विज्ञापन के लिए किए गए प्रचार के लिए कोई फीस नहीं ली थी।

अधिकारियों ने 2016 में एक सट्टेबाजी ऐप के लिए उनके द्वारा किए गए विज्ञापन के बारे में जानकारी ली थी। प्रकाश राज ने कहा कि उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को बताया कि उन्होंने कोई भुगतान नहीं लिया, क्योंकि उनकी अंतरात्मा ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी थी।

बता दें कि ED ने साउथ के अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत 29 फिल्मी हस्तियों और इंफ्लुएंसर्स पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ये सेलिब्रिटीज बेटिंग ऐप्स के प्रोमोशन के लिए जुए से संबंधित मामले में पहले से आरोपी हैं। कुछ समय पहले ही ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था। ईडी की कार्रवाई हैदराबाद साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई थी। इन सेलेब्रिटीज पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से इस अवैध बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था या इसके माध्यम से लेन-देन में शामिल थे। मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध सट्टेबाजी से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। ईडी अब इन सभी हस्तियों से पूछताछ कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें