Get App

दुबई में हमारे सारे पैसे डूब गये, जानिए वीडियो में क्यों रोती हुई नजर आ रही हैं Archana Puran Singh

Archana Puran Singh ने पूरे परिवार के साथ iFly Dubai पर इनडोर स्काइडाइविंग के लिए टिकट बुक की थी। हालांकि वेन्यू पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनके नाम से कोई रिजर्वेशन नहीं है। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए स्कैम की जानकारी खुद एक व्लॉग के जरिए दी है। अर्चना अपने परिवार के साथ दुबई छुट्टियां मनाने गईं थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 4:18 PM
दुबई में हमारे सारे पैसे डूब गये, जानिए वीडियो में क्यों रोती हुई नजर आ रही हैं Archana Puran Singh

कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show में जज बनी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ दुबई में साइबर ठगी की खबर आ रही है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद एक व्लॉग के जरिए दी है। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ iFly Dubai के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन इसमें उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला। अर्चना हाल ही में अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ दुबई छुट्टियां मनाने गईं थीं, जब उनके साथ ये मामला हुआ।

अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट व्लॉग में अर्चना ने अपने साथ हुए ऑनलाइन स्कैम की पूरी जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया कि अपने पूरे परिवार के साथ iFly Dubai पर इनडोर स्काइडाइविंग के लिए टिकट बुक की थी। हालांकि वेन्यू पर पहुंचने के बाद पता चला कि उनके नाम से कोई रिजर्वेशन नहीं है।

वीडियो में वह कह रही हैं, ‘iFly Dubai में 3 स्लॉट बुक किए थे। मगर, ये लेडी कह रही हैं कि हमारी कोई बुकिंग नहीं है।’ उनके चेहरे से निराशा दिखाई पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘हमें स्कैम किया गया है, क्योंकि हमने जिस वेबसाइट से टिकट बुक की और पेमेंट की, वो बता रहे हैं उनकी नहीं है। हम पैसे दे चुके हैं, टिकट सस्ते नहीं थे...दुबई में हमारे सारे पैसे डूब गये।’

उन्होंने वीडियो में कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि दुबई में हमारे साथ ऐसा कुछ हो सकता है। यहां नियम-कानून बहुत सख्त हैं। लोग ऐसा करने से डरते हैं।

अर्चना के पति और एक्टर-फिल्ममेकर परमीत सेठी ने कहा, ‘एक झटके में हजारों रुपये चले गए। अब पता चला ये स्कैम है।’ उन्होंने पूरी स्थिति पर अविश्वास जताया। व्लॉग में अर्चना के बेटे आर्यमान ने भी स्कैम पर बोलते नजर आए। उन्होंने बताया कि टिकट बुक करते समय उन्हें कुछ शक हो रहा था।

उन्होंने बताया, ‘जब हम बुकिंग कर रहे थे, तो वेबसाइट पर राइड के लिए 4 मिनट दिखा रहे थे। जब हमें दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट किया तो 2 मिनट दिखा रहे थे। मुझे शक हुआ, मगर मैंने सोचा मेन वेबसाइट पर स्कैम नहीं हो सकता है। हमें टिकट बुक करने में रमजान डिस्काउंट भी ऑफर किया गया, जबकि रमजान काफी पहले खत्म हो चुका है।’

अर्चना पूरन सिंह के दुबई दौरे के व्लॉग को आप नीचे देख सकते हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें