कपिल शर्मा के शो The Great Indian Kapil Show में जज बनी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के साथ दुबई में साइबर ठगी की खबर आ रही है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी खुद एक व्लॉग के जरिए दी है। उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ iFly Dubai के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन इसमें उन्हें रिजर्वेशन नहीं मिला। अर्चना हाल ही में अपने पति परमीत सेठी और बेटों आर्यमान और आयुष्मान के साथ दुबई छुट्टियां मनाने गईं थीं, जब उनके साथ ये मामला हुआ।