Get App

शादी के 16 साल बाद अलग हुए ​लता सभरवाल-संजीव सेठ, जानें कैसे हुईं थी रिश्ते की शुरुआत​

Lataa Saberwal-Sanjeev Seth: लता सभरवाल और संजीव सेठ की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। इस शो में उन्होंने राजश्री और विषम्भरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया था, जो टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही। वहीं अब इस कपल ने अलग होने का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 3:15 PM
शादी के 16 साल बाद अलग हुए ​लता सभरवाल-संजीव सेठ, जानें कैसे हुईं थी रिश्ते की शुरुआत​
लता अक्सर अपने यूट्यूब वीडियो में संजीव को भी दिखाया करती थीं

Lataa Saberwal-Sanjeev Seth: टीवी की फेमस एक्ट्रेस लता सभरवाल ने हाल ही एक ऐलान कर सभी को चौका दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के 16 साल बाद वह अपने पति संजीव सेठ से अलग होने जा रही है। लता ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। इस पोस्ट में उन्होंने फैंस से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। ये खबर सुनकर हर कोई हैरान था। लता सभरवाल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में राजश्री माहेश्वरी के किरदार के लिए जानी जाती हैं।

अपनी पोस्ट में लता सभरवाल ने लिखा, "लंबे समय की चुप्पी के बाद, मैं यह बताना चाहती हूं कि मैं (लता सभरवाल ) अपने पति संजीव सेठ से अलग हो चुकी हूं। मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे एक प्यारा बेटा दिया। मैं उनके भविष्य के जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं। सभी से विनम्र अनुरोध है कि कृपया मेरी और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न करें या कॉल न करें।"

कब हुई थी शादी

लता सभरवाल और संजीव सेठ की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी। इस शो में उन्होंने राजश्री और विषम्भरनाथ माहेश्वरी का किरदार निभाया था, जो टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रही। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पंसद किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में एक-दूसरे से प्यार हो गया और फिर 2009 में उन्होंने शादी कर ली। कपल काआरव नाम का एक बेटा भी है। 2013 में लता सभरवाल और संजीव सेठ ने साथ में सेलिब्रिटी डांस शो 'नच बलिए 6' में हिस्सा लिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें