Get App

Yuzvendra Chahal: 'बी योर ओन‌ शुगर‌...' धनश्री से तलाक के वक्त चहल ने क्यों पहनी थी ये टी-शर्ट, खुद किया ये खुलासा

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का मार्च 2025 में तलाक हुआ। दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी और पांच साल बाद दोनों अलग हो गए। तलाक की आखिरी सुनवाई के दिन चहल की "बी योर ओन शुगर डैडी" टी-शर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। हाल ही में चहल ने इस टी-शर्ट के पीछे की वजह पर खुलकर बात की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 8:37 PM
Yuzvendra Chahal: 'बी योर ओन‌ शुगर‌...' धनश्री से तलाक के वक्त चहल ने क्यों पहनी थी ये टी-शर्ट, खुद किया ये खुलासा
चहल ने साफ किया कि यह कदम उन्होंने गुस्से से नहीं बल्कि एक रिएक्शन के तौर पर उठाया था

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का इसी साल मार्च में तलाक हुआ था। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार में बदला और फिर पांच सालों बाद 20 मार्च 2025 को दोनों ऑफिशियल रूप से अलग हो गए। वहीं जिस दिन दोनों का तलाक हुआ था उस दिन चहल ने एक ऐसी टी-शर्ट पहनी थी जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा था। तलाक की आखिरी सुनवाई के दिन युजवेंद्र चहल ने "बी योर ओन शुगर डैडी" लिखी हुई टी-शर्ट पहन था।

सोशल मीडिया पर ये टी-शर्ट काफी वायरल हुआ था। वहीं हाल ही में क्रिकेटर ने अपने इस टी-शर्ट पर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं चहल ने क्या कहा

क्यों पहना टी-शर्ट

राज शमनी के साथ बातचीत में चहल ने बताया कि इस टी-शर्ट के पीछे उनका मकसद क्या था और क्यों उन्होंने इसे पहना। युजवेंद्र चहल ने बताया , "मेरा मकसद ड्रामा करना नहीं था, बस एक मैसेज देना था और मैंने वो दे दिया।" जब उनसे इस बोल्ड स्लोगन के पीछे की वजह पूछी गई तो चहल हंसते हुए बोले कि धनश्री की ओर से कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें