आजकल के तेज रफ्तार लाइफस्टाइल में वजन बढ़ना और पेट की चर्बी जमा होना आम समस्या बन गई है। लंबे समय तक बैठकर काम करना, बाहर का तला-भुना खाना और अनियमित खान-पान के कारण शरीर में फैट जमा होने लगता है। कई लोग जिम और डाइट प्लान अपनाने के बावजूद भी अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पाते। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर पूनम देवनानी ने एक जादूई ड्रिंक का राज साझा किया है, जिसे पीने से केवल 15 दिनों में असर दिखने लगता है।