Get App

Weight Loss: पेट की जिद्दी चर्बी कम करने का आसान तरीका! 15 दिन में फर्क महसूस करें

Weight Loss: आजकल तेज लाइफस्टाइल और अनियमित खान-पान के कारण वजन बढ़ना और पेट की चर्बी जमा होना आम समस्या बन गई है। मशहूर यूट्यूबर पूनम देवनानी ने एक जादूई ड्रिंक का राज़ साझा किया है, जिसे पीने से केवल 15 दिनों में असर दिखने लगता है और मेटाबॉलिज्म भी बेहतर होता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:02 AM
Weight Loss: पेट की जिद्दी चर्बी कम करने का आसान तरीका! 15 दिन में फर्क महसूस करें
Weight Loss: इन सब मसालों को पानी में डालकर तब तक उबालें, जब तक पानी लगभग एक कप न रह जाए।

आजकल के तेज रफ्तार लाइफस्टाइल में वजन बढ़ना और पेट की चर्बी जमा होना आम समस्या बन गई है। लंबे समय तक बैठकर काम करना, बाहर का तला-भुना खाना और अनियमित खान-पान के कारण शरीर में फैट जमा होने लगता है। कई लोग जिम और डाइट प्लान अपनाने के बावजूद भी अपने वजन को कंट्रोल नहीं कर पाते। इसी बीच मशहूर यूट्यूबर पूनम देवनानी ने एक जादूई ड्रिंक का राज साझा किया है, जिसे पीने से केवल 15 दिनों में असर दिखने लगता है।

पूनम का दावा है कि ये ड्रिंक न सिर्फ पेट की चर्बी घटाती है बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स भी करती है और मेटाबॉलिज्म को तेज करती है। ये ड्रिंक प्राकृतिक मसालों और बीजों से बनी है, जो स्वास्थ्य और वजन घटाने दोनों के लिए फायदेमंद हैं। इसे पीकर लोग हल्का और फिट महसूस करने लगते हैं।

ये ड्रिंक कैसे देती है फायदा

पूनम के अनुसार, ये ड्रिंक शरीर को डिटॉक्स करती है, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है और लगातार पीने से वजन और पेट की चर्बी कम करने में मदद करती है। इसे खास इसलिए माना जाता है क्योंकि ये प्राकृतिक मसालों और बीजों से बनाई जाती है, जो शरीर को अंदर से स्वस्थ और हल्का महसूस करवाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें