दिल्ली-NCR (दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद) में फ्लू जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। एक सर्वे के मुताबिक, इन इलाकों के लगभग 10 में से 7 घर इस समय संक्रमण से प्रभावित हैं। इसकी मुख्य वजह H3N2 वायरस, यानी इन्फ्लुएंजा A का एक सब-टाइप है।
