Get App

2012 पुणे ब्लास्ट केस के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण

JM Road Bomb Blasts 2012: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर निवासी और 2012 के पुणे के जेएम रोड सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपियों में से एक, असलम शब्बीर जहागीरदार उर्फ ​​बंटी जहागीरदार (53) की बुधवार दोपहर को दो बाइक सवारों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 7:57 AM
2012 पुणे ब्लास्ट केस के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण
2012 पुणे ब्लास्ट केस के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण

JM Road Bomb Blasts 2012: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर निवासी और 2012 के पुणे के जेएम रोड सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपियों में से एक, असलम शब्बीर जहागीरदार उर्फ ​​बंटी जहागीरदार (53) की बुधवार दोपहर को दो बाइक सवारों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह एक रिश्तेदार को श्रद्धांजलि देकर कब्रिस्तान से घर लौट रहा था।

जहागीरदार अपने रिश्तेदार की मोपेड पर था, तभी उस पर तीन गोलियां चलाई गईं। श्रीरामपुर शहर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर नितिन देशमुख ने बताया, "उसे सीने और पेट में गोली लगने के घावों के साथ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"

सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए दोनों आरोपियों ने रात में शिरडी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नासिक रेंज के आईजी दत्तात्रेय कराले मौके पर श्रीरामपुर पहुंचे।

डिप्टी एसपी ने दी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें