JM Road Bomb Blasts 2012: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर निवासी और 2012 के पुणे के जेएम रोड सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपियों में से एक, असलम शब्बीर जहागीरदार उर्फ बंटी जहागीरदार (53) की बुधवार दोपहर को दो बाइक सवारों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह एक रिश्तेदार को श्रद्धांजलि देकर कब्रिस्तान से घर लौट रहा था।
