Get App

परिवार से किया ये आखिरी वादा पूरा नहीं कर पाई 'मैथिली', अहमदाबाद हादसे में महाराष्ट्र की एयर होस्टेस की मौत

Ahmedabad Air India Plane Crash : विमान के मुख्य पायलट कैप्टन सुमित पुष्करराज सभरवाल (56) मुंबई के पवई इलाके के जल वायु विहार में अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहते थे। को-पायलट क्लाइव कुंदर, मुंबई के पश्चिमी उपनगरों से ताल्लुक रखते थे। केबिन क्रू सदस्य दीपक पाठक ठाणे जिले के बदलापुर में रहते थे। उनकी बहन ने बताया कि लंदन रवाना होने से पहले उन्होंने अपनी मां से फोन पर बातचीत की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 7:18 PM
परिवार से किया ये आखिरी वादा पूरा नहीं कर पाई 'मैथिली', अहमदाबाद हादसे में महाराष्ट्र की एयर होस्टेस की मौत
Ahmedabad Air India Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Ahmedabad Air India Plane Crash : अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। एयर इंडिया के विमान AI171 में क्रू मेंबर के साथ 242 यात्री सवार थे। इस विमान दुर्घटना में केवल एक यात्री की जान बच सकी जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं इस हादसे के बाद मृतकों की कई ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं, जो किसी को भी रूला दें। ऐसी ही इमोशनल कहानी विमान की क्रू मेंबर मैथिली पाटिल की है, जो अब इन दुनिया में नहीं रहीं और जाते-जाते उनका परिवार से किया हुआ एक वादा भी अधूरा रह गया है।

23 साल की एयर होस्टेस की मौत

लंदन रवाना होने से पहले एयर इंडिया की क्रू मेंबर मैथिली पाटिल ने अपने पिता मोरेश्वर पाटिल से वादा किया था कि वह सुरक्षित पहुंचने के बाद उन्हें कॉल करेंगी। लेकिन वह कॉल कभी नहीं आया। 23 साल की मैथिली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में बतौर क्रू मेंबर थीं। यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गया था। मैथिली उस फ्लाइट के 12 क्रू मेंबर्स में शामिल थीं। न्हावा गांव की रहने वाली मैथिली पाटिल ने करीब दो साल पहले एयर इंडिया में बतौर क्रू मेंबर अपनी नौकरी शुरू की थी। वह ओएनजीसी में ठेके पर काम करने वाले एक श्रमिक की बेटी थीं।

पिता से किया था ये वादा 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें