AI-171 Crash: अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Air India Boeing 787-8 Dreamliner) को उड़ाने वाले एक सीनियर कमर्शियल पायलट ने बताया कि भारत की सबसे घातक विमानन दुर्घटनाओं में से एक में क्या गलत हुआ होगा। पिछले साल तक एयर इंडिया के लिए बोइंग 787 उड़ाने वाले कैप्टन राकेश राय (Captain Rakesh Rai) ने NDTV को विमान के प्रदर्शन की विशेषताओं, ड्रीमलाइनर के साथ अपने अनुभवों और फ्लाइट AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अपने सहकर्मी और मित्र कैप्टन सुमीत सभरवाल (Captain Sumeet Sabharwal) को भी याद किया, जिन्होंने दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी थी।
