12, जून 2025...दिन गुरुवार, यह दिन भी बाकी दिनों जैसा ही सामान्य बीत रहा था। अचानक से दोपहर में गुजरात के अहमदाबाद में एक प्लेन क्रैश की खबर आती है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171। किसने सोचा था कि जो लोग अपनों से विदा लेकर इस फ्लाइट में चढ़ रहे हैं, उनमें से केवल एक को छोड़कर बाकी सभी कभी वापस नहीं आएंगे। इस भयानक, झकझोर कर रख देने वाले हादसे की खबर देश से लेकर विदेश तक जिसने सुनी, वह सन्न रह गया। दिल दुख से और आंखें आसुओं से भर गईं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया, उनके दर्द का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
