एयर इंडिया विमान दुर्घटना की शुरुआती जांच रिपोर्ट 11 जुलाई तक आने की उम्मीद है। इस दुर्घटना में कम से कम 270 लोग मारे गए थे, जिनमें विमान में सवार 241 लोग भी शामिल थे। यह दस्तावेज, जो शायद चार से पांच पेज लंबा होगा, काफी अहम होगा क्योंकि इसकी मदद से ही शुरुआती तौर पर ये पता चल सकेगा कि आखिर ये विमान कैसे और क्यों क्रैश हुआ। इसमें हादसे के संभावित कारण भी सामने आएंगे। सूत्रों ने बताया कि रिपोर्ट में बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 विमान के बारे में, उसके क्रू, अहमदाबाद एयरपोर्ट की स्थिति और 12 जून के मौसम की जानकारी शामिल होंगी। इसी दिन एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 उड़ान भरने के लगभग 30 सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।