Get App

Plane Crash: दोनों इंजन फेल और RAT का बाहर आना, आसमान में उड़ते ही तय हो गई थी तबाही! जानें क्या है ये बला

Air India Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 के हादसे ने देश को झकझोर कर रख दिया। शुरू में जहां लोग मान रहे थे कि यह एक आम तकनीकी खराबी थी, अब वही दुर्घटना एक रहस्यमयी और चौंकाने वाली कहानी बनती जा रही है। इन सभी थ्योरीज का आधार दो वायरल वीडियो थे, जिनमें विमान की लैंडिंग गियर (टायर) उड़ान के दौरान खुले दिखाई दिए और किसी भी इंजन में आग या धुएं का कोई संकेत नहीं था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 11:04 PM
Plane Crash: दोनों इंजन फेल और RAT का बाहर आना, आसमान में उड़ते ही तय हो गई थी तबाही! जानें क्या है ये बला
Plane Crash: दोनों इंजन फेल और RAT का बाहर आना, आसमान में उड़ते ही तय हो गई थी तबाही! जानें क्या है बला

विमानन विश्लेषक कैप्टन स्टीव का कहना है कि अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की बेहतर रिजोल्यूशन वाली वीडियो फुटेज सामने आई है, जो शायद उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान के बारे में हमारी जानकारी बदल सकती है। उनके लेटेस्ट वीडियो विश्लेषण के अनुसार, साफ वीडियो साक्ष्य ने शुरुआती सिद्धांतों से ध्यान हटा दिया है, और अब एक संभावित परिदृश्य की ओर संकेत कर रहा है, जहां AI171 अहमदाबाद-लंदन उड़ान के दोनों इंजन एक ही समय में फेल हो गए थे।

एयर इंडिया AI171 दुर्घटना: अब तक हम क्या जानते हैं?

एयर इंडिया की उड़ान AI171 - बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर - गुरुवार, 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

विमान में सवार 242 लोगों में से - 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य - 241 की दुर्घटना में मृत्यु हो गई, और केवल एक ब्रिटिश यात्री - 38 साल विश्वाश कुमार रमेश - जो इमरजेंसी एग्जिट रो 11A में बैठा था, बच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें