अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के भीषण हादसे की जांच में अब सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित साजिश की संभावना को खारिज नहीं कर रहीं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में दो इंजनों का एक साथ फेल होना बेहद असामान्य घटना है, जिस कारण जांच को और गंभीरता से लिया जा रहा है। खुफिया सूत्रों ने बताया कि जांच की असली प्रक्रिया तभी शुरू होगी, जब विमान के ब्लैक बॉक्स का डेटा डिकोड कर लिया जाएगा। इसके बाद ही यह तय किया जा सकेगा कि तकनीकी खामी थी या फिर कोई साजिश।
