एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में एक और नया पहलू सामने आया है। जांचकर्ताओं ने विमान के फ्लाइट और वॉयस रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स के डेटा की बारीकी से जांच की है। 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट 171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और कुछ ही सेकंड के भीतर यह हादसे का शिकार हो गई। लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही इस उड़ान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई, जबकि जमीन पर मौजूद 19 अन्य लोग भी इसकी चपेट में आकर जान गंवा बैठे। यह हादसा बेहद दर्दनाक था, और अब इसकी जांच में कुछ अहम बातें सामने आ रही हैं।