Get App

Air India Crash: फ्यूल स्विच सिस्टम में कोई खामी नहीं, एयर इंडिया ने किया अपने सभी बोइंग विमानों का निरीक्षण

इस महीने की शुरुआत में, DGCA ने देश में चलने वाले बोइंग और दूसरे विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच सिस्टम के निरीक्षण का आदेश दिया था। यह निरीक्षण एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर 15 पेजों की शुरुआती रिपोर्ट के बाद किया गया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि विमान के इंजन को ईंधन की सप्लाई करने वाले स्विच उड़ान भरने के एक सेकंड के भीतर ही बंद हो गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 2:42 PM
Air India Crash: फ्यूल स्विच सिस्टम में कोई खामी नहीं, एयर इंडिया ने किया अपने सभी बोइंग विमानों का निरीक्षण
Air India Crash: एयर इंडिया ने अपने सभी बोइंग विमानों का निरीक्षण (FILE PHOTO)

एविएशन रेगुलेटर के निर्देशों का पालन करते हुए, एयर इंडिया ने अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 787 और बोइंग 737 विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) के लॉकिंग सिस्टम का पूरी बारीकी से निरीक्षण पूरा कर लिया है। एयरलाइन ने कहा कि निरीक्षण के दौरान लॉकिंग मैकेनिज्म में कोई समस्या नहीं पाई गई। बोइंग 737 विमान, एयर इंडिया की कम लागत वाली सहायक कंपनी, एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े का हिस्सा हैं। एयर इंडिया ने 12 जुलाई को अपनी इच्छा से निरीक्षण शुरू किया था और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तय टाइम लिमिट के भीतर इसे पूरा कर लिया।

इस महीने की शुरुआत में, DGCA ने देश में चलने वाले बोइंग और दूसरे विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच सिस्टम के निरीक्षण का आदेश दिया था। यह निरीक्षण एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर 15 पेजों की शुरुआती रिपोर्ट के बाद किया गया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि विमान के इंजन को ईंधन की सप्लाई करने वाले स्विच उड़ान भरने के एक सेकंड के भीतर ही बंद हो गए थे, जो इस त्रासदी के पीछे प्रमुख कारणों में से एक है।

12 जून को, लंदन जाने वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही स्पीड खोनी शुरू कर दी और एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा घुसा, जिससे विमान में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई। इस हादसे में जमीन पर मौजूद 19 अन्य लोगों की भी मौत हो गई। यह एक दशक की सबसे घातक विमानन दुर्घटना थी।

घातक एयर इंडिया विमान दुर्घटना (Air India Plane Crash) पर एविएशन एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती जांच रिपोर्ट ने क्रैश बोइंग 787-8 के फ्यूल स्विच का जिक्र था। रिपोर्ट के मुताबिक, स्विच बंद होने को लेकर दोनों पायलटों के बीच भ्रम था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें