Get App

Akasa Air: मुंबई एयरपोर्ट पर हादसा! कार्गो ट्रक से टकराया अकासा एयर का विमान

इस घटना की जानकारी देते हुए अकासा एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थर्ड पार्टी द्वारा चलाया जा रहा एक कार्गो शिप हमारे विमान से टकरा गया है। विमान की फिलहाल गहन जांच की जा रही है। हम थर्ड पार्टी ग्राउंड हैंडलर के साथ इस घटना की जांच कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 5:49 PM
Akasa Air: मुंबई एयरपोर्ट पर हादसा! कार्गो ट्रक से टकराया अकासा एयर का विमान
अकासा एयर के एक यात्री विमान से एक कार्गो ट्रक टकरा गया।

Akasa Air  : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक बड़ा खबर सामने आई हैसोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर अकासा एयर के एक यात्री विमान से एक कार्गो ट्रक टकरा गयाइस घटना के बाद विमान की पूरी तरह से जांच की जा रही है। अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब एक थर्ड-पार्टी ग्राउंड हैंडलर द्वारा चलाया जा रहा ट्रांसपोर्टर ट्रक विमान के पास आ गया। फिलहाल एयरलाइन इस घटना की जांच संबंधित ग्राउंड हैंडलर के साथ मिलकर कर रही है।

बता दें कि इससे पहले अप्रैल में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थीअप्रैल 2025 में बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के एक खड़े हुए विमान से मिनी बस टकरा गई थी। मिनी बस इंडिगो विमान के अंडरकैरेज (निचले ढांचे) से टकरा था, जिससे बस की छत क्षतिग्रस्त हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें