Anekal Rath Accident : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है। बेंगलुरु के पास अनेकल में 100 फीट ऊंचे रथ के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। हादसा एक सलाना कार्यक्रम ‘हुस्कुर मद्दुरम्मा देवी जात्रा महोत्सव’ के दौरान हुआ। यह हादसा बेंगलुरु-होसुर हाईवे पर हुस्कुर में हुआ, जहां मद्दुरम्मा देवी मेले के दौरान लकड़ी के खंभों से बने ये रथ खींचे जा रहे थे। इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे।