Get App

जुलूस को देखने जुटी थी हजारों के भीड़ तभी गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, वीडियो आया सामने

Anekal Rath Accident : रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के सामने चार बड़े रथ इकट्ठे हुए थे और इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। लेकिन अचानक तेज हवाओं की वजह से दो रथों का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:53 PM
जुलूस को देखने जुटी थी हजारों के भीड़ तभी गिरा 100 फीट ऊंचा रथ, 2 की मौत, वीडियो आया सामने
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है। (फोटो - सोशल मीडिया)

Anekal Rath Accident : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है। बेंगलुरु के पास अनेकल में 100 फीट ऊंचे रथ के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। हादसा एक सलाना कार्यक्रम ‘हुस्कुर मद्दुरम्मा देवी जात्रा महोत्सव’ के दौरान हुआ। यह हादसा बेंगलुरु-होसुर हाईवे पर हुस्कुर में हुआ, जहां मद्दुरम्मा देवी मेले के दौरान लकड़ी के खंभों से बने ये रथ खींचे जा रहे थे। इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे।

मेले में हजारों लोग मौजूद थे, इसलिए रथ गिरते ही भगदड़ मच गई। लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। इस हादसे में लोहित नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग। इस हादसे में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। पुलिस ने बताया है कि 22 मार्च की शाम को, इस कार्यक्रम के दौरान दो रथ गिरे थे। रायसांद्रा गांव के रथ के नीचे कई लोग दब गए। मृतक की पहचान रोहित और ज्योति के रूप में हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंदिर के सामने चार बड़े रथ इकट्ठे हुए थे और इस भव्य जुलूस को देखने के लिए वहां भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए थे। लेकिन अचानक तेज हवाओं की वजह से दो रथों का संतुलन बिगड़ गया और वे गिर पड़े। इस घटना से वहां मौजूद भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे के समय वहां मौजूद श्रद्धालु नारायण ने बताया, "मैं अपने गांव से 150 फीट ऊंचे रथ के ठीक आगे था, तभी अचानक लोगों की चीखें सुनाई दीं।" उन्होंने बताया कि जब उन्होंने रथ को गिरते देखा, तो वो काफी डर गए क्योंकि यह "एक जोरदार धमाके के साथ" जमीन पर गिरा। जैसे ही रथ गिरा, वहां भगदड़ मच गई और लोग चारों ओर भागने लगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें