Get App

पाकिस्तान को और झटका देने की तैयारी, भारत ने वर्ल्ड बैंक से किया ये आग्रह

आतंकियों को अपने समर्थन के चलते पाकिस्तान को झटके पर झटके लगते ही जा रहे हैं। पहले तो भारत ने पीओके समेत पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर कार्रवाई की। इसके बाद सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया और अब विश्व बैंक के पास भारत ने पाकिस्तान को झटका देने की एक और तैयारी कर ली है। डिटेल्स में पढ़ें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 1:48 PM
पाकिस्तान को और झटका देने की तैयारी, भारत ने वर्ल्ड बैंक से किया ये आग्रह
भारत ने विश्व बैंक की तरफ से नियुक्त न्यूट्रल एक्सपर्ट माइकल लिनो (Michel Lino) को पत्र लिखा है। इसमें भारत ने किशनगंगा और रैटल जलविद्युत परियोजनाओं से जुड़े विवादों की कार्यवाही को रोकने का औपचारिक अनुरोध किया है।

भारत ने विश्व बैंक की तरफ से नियुक्त न्यूट्रल एक्सपर्ट माइकल लिनो (Michel Lino) को पत्र लिखा है। इसमें भारत ने किशनगंगा और रैटल जलविद्युत परियोजनाओं से जुड़े विवादों की कार्यवाही को रोकने का औपचारिक अनुरोध किया है। बता दें कि भारत ने देश के पश्चिमी हिस्से में नदियों के जाल पर फिर से अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत भारत ने कई हाइड्रोपावर और नदियों के मैनेजमेंट सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है जोकि पहले पाकिस्तान की आपत्तियों के चलते लंबे समय से अटके पड़े थे।

क्या आग्रह किया है भारत ने?

भारत ने माइकल लिनो को ऐसे समय में पत्र लिखा है जब केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty-IWT) को तब तक निलंबित रखने का फैसला किया है जब तक कि पाकिस्तान आतंकियों का समर्थन बंद नहीं करता है। पत्र में इस साल 2025 के लिए पहले से तय 'वर्क प्रोग्राम' को स्थगित करने का आग्रह किया है। इन वर्क प्रोग्राम में अगस्त में पाकिस्तान का लिखित जवाब और नवंबर में चौथा ज्वाइंट मीटिंग है। भारत के इस आग्रह के बाद माइकल लिनो ने इस पर पाकिस्तान का जवाब मांगा है।

कई मोर्च पर हो रहा काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें