भारत ने विश्व बैंक की तरफ से नियुक्त न्यूट्रल एक्सपर्ट माइकल लिनो (Michel Lino) को पत्र लिखा है। इसमें भारत ने किशनगंगा और रैटल जलविद्युत परियोजनाओं से जुड़े विवादों की कार्यवाही को रोकने का औपचारिक अनुरोध किया है। बता दें कि भारत ने देश के पश्चिमी हिस्से में नदियों के जाल पर फिर से अपना नियंत्रण स्थापित करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। इसके तहत भारत ने कई हाइड्रोपावर और नदियों के मैनेजमेंट सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है जोकि पहले पाकिस्तान की आपत्तियों के चलते लंबे समय से अटके पड़े थे।
